
भ्रूण लिंग जांच के जरिए करते थे तगड़ी कमाई, इस तरह जाल में फंसे ये सौदागर
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोरखपुर के चौरी चौरा स्थित एक निजी अस्पताल को भ्रूण लिंग जांच (Fetal sex check) मामले में छापेमारी कर सील कर दिया है. इस छापेमारी में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5 लोगों पर मुकद्मा दर्ज किया गया है.
ये है पूरा मामला
गोरखपुर की चौरी चौरा थाना इलाके के एक अस्पताल को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच करने के मामले में सील किया है. इस छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया है. ये छापेमारी मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने की. टीम ने गोरखपुर की डॉक्टर प्रतिमा मिश्रा सहित दो अन्य महिला सहयोगियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
भ्रूण और लिंग जांच रैकेट का पर्दाफाश
मुखबिर द्वारा मिली शिकायत पर गोरखपुर जिला अधिकारी की विजेंद्र पांडियन ने जांच के निर्देश दिए थे, जिसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चौरी चौरा के न्यू एस पॉलीक्लिनिक पर छापेमारी कर भ्रूण और लिंग जांच करने के एक रैकेट का पर्दाफाश किया. इस रैकेट के काफी दिनों से सक्रिय होने की शिकायत आ रही थीं.