स्टील प्लांट खोलने को लेकर कोरोना काल में जनसुनवाई कराने में प्रशासन को जल्दी क्यों…..

क्या खत्म हो गया कोरोना का डर? क्या प्रदेश में धारा144 खत्म हो गया ? जनसुनवाई में आने वाले भीड़ को कैसे किया जाएगा कंट्रोल?

कोरोना काल में कैसे हो सकती है जनसुनवाई
जशपुर। जहा कोरोना कॉल में प्रदेश ही नहीं पूरा भारत में त्राहि त्राहि मचा हुआ है वही प्रदेश में धारा144 लगाया गया है ताकि बाजार, व अपने आस पास लोग भीड़ न लगाएं, जिला प्रशासन के द्वारा बिना मास्क या भीड़ लगाने वाले लोगों पर तुरन्त कार्यवाही शुरू हो जाती है,
लेकिन जिला प्रशासन की दोहरी भूमिका समझ से परे जशपुर जिले के विकास खण्ड कांसाबेल के ग्राम पंचायत टांगरगांव में  माँ कुदरगढ़ी इस्पात संयंत्र एन्ड एनर्जी की जनसुनवाई जो कि 4 अगस्त को होने वाली है उसमे भीड़ नही जुटेगा क्या ? उस जनसुनवाई में कोरोना गाइड लाइन का पालन सही तरीके से हो पाएगा, सबसे बड़ी बात यह है कि जिला प्रशासन को इस जनसुनवाई करने में इतना जल्दी क्यों दिख रहा है जबकि प्रदेश में कोरोना का रफ्तार धीमी हो गया है लेकिन खत्म नहीं हुआ है जिला प्रशासन की यह गलती कही लेनी की देनी न पड़ जाए,
जबकि देखा गया है कि कई जगहों पर भीड़ की वजह से कोरोना का बड़ा बिस्फोट हुआ है फिर भी जनसुनवाई को जल्दी करना समझ से परे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button