
मकान ढहने से मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरा गभीर रूप से घायल
रायगढ़। मामला सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव का है। राम मांझी ने अपने कच्चे मकान में बारिश का पानी रिसने के वजह से मरम्मत कार्य के लिए दो लोगों को बुलाया था, जिसमें एक का नाम सुरेन्द्र सिदार और दूसरा व्यक्ति का नाम गणेश मराठा है। दोनों ही राम मांझी के मकान में कार्य कर रहे थे, लेकिन दोपहर करीब तीन बजे के पास छप्पर साफ करने के लिए खूंटा गाढ़ रहा था कि अचानक मिट्टी की मकान का दीवार गिर गया, जिसमें सुरेन्द्र सिदार के ऊपर पूरा मलबा गिर गया तो मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति गणेश मराठा को गभीर चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।