
अज्ञात चोर सूने मकान की सिटकनी खोलकर अंदर घुसा और आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरों की चोरी कर ली, इधर वारदात के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। मामला डभरा थाना अंतर्गत ग्राम दर्री का है। दर्री के किसान गोपीचंद पटेल सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे फसल की कटाई करने खेत चला गया।
घर पर उसकी पत्नी उर्मिला पटेल थी। दोपहर में उसकी पत्नी उर्मिला घर के दरवाजे में सिटकनी लगाकर नहाने चली गई, तभी अज्ञात चोर उसके घर की सिटकनी खोलकर आलमारी में रखे सामानों की चोरी कर ली। उर्मिला तालाब से नहाकर घर लौटी तो आलमारी खुली थी।