मजदूरी कर लौट रहे ग्रामीणों पर हाथियों का हमला : एक की मौत, दूसरा गंभीर

पेंड्रा। गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। पिछले चार महीनों में मरवाही मंडल में चार लोगों की हाथी के कुचलने से मौत हो गई है। ताजा मामला मरवाही वनमंडल के मालाडांड गांव का है, जहां आज सुबह मनरेगा मजदूरी करके वापस लौट रहे दो मजदूरों पर हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों व्यक्ति घायल हो गए। इनमें 1 मजदूर को गंभीर रूप से चोट आई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान बदीराम पनिका की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति सहदेव पनिका का उपचार मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मरवाही वन मंडल में पिछले कुछ वर्षों से लगातार हाथियों की आवाजाही जारी है, जिसके चलते यहां के ग्रामीण काफी दहशत में हैं। हाथियों ने इस साल चार लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button