मजेदार अंदाज में Rohit Sharma ने MS Dhoni को किया Wish, Video Viral …

मुंबई. 7 जुलाई को MS Dhoni ने अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. माही के बर्थडे पर उनके फैंस और कई क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाईयां दी. टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज Rohit Sharma ने भी धोनी को मजेदार अंदाज में बधाई दिया है. Rohit Sharma अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा अपने मजेदार कमेंट्स के लिए भी जाने जाते हैं. अक्सर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें मीडिया से मजाकिया अंदाज में बात करते देखा गया है और फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आता है.

वहीं अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 7 जुलाई को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni के जन्मदिन के मौके पर ओपनिंग बल्लेबाज Rohit Sharma से पत्रकारों ने एक सावाल किया, जिसके बाद Rohit Sharma ने बेहद फनी अंदाज में जवाब दिया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल ICC ने धोनी को जन्मदिन विश करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. ICC ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो 2019 वर्ल्ड कप का है. 6 जुलाई 2019 में हुए फाइनल लीग मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rohit Sharma से MS Dhoni के जन्मदिन के बारे में पूछा गया था. जिस पर रोहित ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘क्या बोलूं यार, बर्थडे में क्या बोला जाता है, हैप्पी बर्थडे’.

इसके बाद Rohit Sharma ने आगे कहा, ‘कल ट्रैवल डे है, अभी पता नहीं कि मैनचेस्टर जाएंगे या बर्मिंघम, बस में ही केक कटिंग होगी, फोटो-वोटो भेजेंगे आपको’. रोहित के इस रिप्लाई के बाद कमरे में बैठे सभी लोग हंसने लग गए.

बता दें कि MS Dhoni ने भारत के लिए बतौर कप्तान तीन ICC ट्रॉफी जीती है. Dhoni की कप्तानी में भारत ICC वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और ICC चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था.

वहीं, इसके अलावा माही ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 192 बार खिलाड़ियों को स्टंप किया है. उनके नाम टेस्ट में 38, वन-डे में 120 और टी-20 में 34 बार स्टंपिंग का रिकॉर्ड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button