
मड़ाई मेला छत्तीसगढ़ महोत्सव की संस्कृति का पहचान है
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा- ग्राम पंचायत पिपराही के सिद्ध बाबा धाम में दो दिवसीय मड़ाई मेला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें मुख्य अतिथि बतौर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशरी नोहर ध्रुव,अध्यक्षता श्रीमती तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष, विशेष अतिथि चन्द्रशेखर साहू जी जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, संतराम नेताम जनपद सदस्य मंचासीन थे चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि।इस प्रकार कार्यक्रम रखने से गांव में एकता और भाईचारे की भावना बनी रहती है।मड़ाई मेला कार्यक्रम आपस में मेल मिलाप जान पहचान का कार्यक्रम है । श्रीमति केशरी ध्रुव ने अपने उदबोधन कहा कि मड़ाई मेला कार्यक्रम हमारे संस्कृति की पहचान है।सिद्ध बाबा धाम में तीन गांवों का संगम है । पिपराही,भरुवामुडा,और बोरियाझर,यह धाम त्रिवेणी संगम से कम नहीं है यहां आकर हम सबको डुबकी लगाना है ग्राम वासियों के मांग पर बाजार हेतु शेड निर्माण के लिए 7 लाख रुपए देने की घोषणा की कार्यक्रम में मदन गोपाल सरपंच पिपराही,आर एस टान्डे कृष्णा पटेल,बल्लार मरकाम,महेश राम,मन्नूलाल निषाद,आनन्द राम, और आसपास से आए महिलाएं पुरुष भारी जनसंख्या में उपस्थित रहे।