
मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, शराब के दामों में आई भारी कमी, यहां सिर्फ 95 रुपए में मिलेगी बोतल
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले शराब को शौकीनों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिल्ली में बियर ब्रांड शराब के रेट सस्ते हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बटवाइजर भी 140 से घटकर 130 की हो गई है। वहीं हावर्ड -5000 भी 140 से घटकर 130 की हो गई है। इसी तरह शराब का पापुलर ब्रांड टीचर्स पर 120 रुपये कम हो गए हैं। यह पहले 1560 रुपये की थी जो अब घटकर 1440 की रह गई है। वहीं शराब के अन्य ब्रांड पांच से लेकर सात प्रतिशत महंगे हुए हैं।
आपको बता दें कि मुख्य रूप से एक आबकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले सालों में 11 सौ से अधिक ब्रांड पंजीकृत हो चुके हैं। लेकिन तभी भी मार्केट में केवल 99% हिस्सेदारी 319 ब्रांड की थी। आपको बता दें कि सभी ब्रांड 527 ब्रांड में शामिल है लेकिन बाकी बचे हुए 700 ब्रांड कुल मिलाकर केवल एक परसेंट की हिस्सेदारी करते हैं जो कि काफी कम है।
दिल्ली में जगह-जगह पर शराब की दुकान है ना खोलने का विरोध के चलते अब नई दुकानें खोलने का अभियान थोड़ा दिन में पड़ चुका है। पुराने आंकड़ों की बात करें अगर हम आप सभी लोगों के साथ तो आठ 849 दुकानें खुल जानी थी। लेकिन 17 नवंबर से अब तक 1 माह बीत जाने के बावजूद भी केवल 480 दुकानें ही खुली हैं। जिसकी वजह से यह सभी चीजें सामने निकल कर आ रही हैं लेकिन पॉजिटिव बात तो यह है कि दुकान खोले जाने का सिलसिला अभी जारी है।