मध्यंती स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सुभारंभ राजस्व मंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया…

दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
एस ई सी एल सेंट्रल स्टेडियम कोरबा में मध्यंति स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा लगातार 7 वे वर्ष अखिल भारतीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री जय सिंह अग्रवाल (राजस्व मंत्री) छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रतियोगिता का आरंभ किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन मध्यंति स्पोर्ट्स सोसायटी के द्वारा 1 मार्च से 8 मार्च तक किया जाना है। जिसमे बिलासपुर, रायपुर ,भिलाई,पेंड्रा,रायगढ़, जांगीर,सरगुजा, एवम कोरबा जिला सहित कुल 16टीमों ने हिस्सा लेंगी।

आज के शुभारंभ में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को संबोधित कर क्रिकेट में राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की शुभकामनाएं दी एवम सोसायटी को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया

साथ ही राजस्व मंत्री को अवतरण दिवस के अवसर पर मध्यांति स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष श्री विकास सिंह और सदस्यों के द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

आयोजन आज का पहला मैच एन जी वी टी कोरबा और पी एन सी सी दीपका के मध्य खेला गया। जिसमे एन जी वी टी कोरबा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करतें हुए 111 रनों पर ऑल आउट हुई। पी एन सी सी दीपका ने यह मैच 8 विकेट से जीता। जिसके मैन आफ द मैच हरभजन सिंह रहे।

वही आज का दूसरा मैच चैंपियन 11 और एस एस क्लब एन टी पी सी के मध्य खेला गया जिसमें चैंपियन 11 ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एस क्लब की टीम ने 8 विकेट से मैच जीता। जिसके मैन ऑफ द मैच ज्योतिष सिंह रहे।

आयोजन में मुख्य अतिथि सहित महापौर श्री राज किशोर प्रसाद, अजय जायसवाल, श्रीकांत बुधिया, सुरेंद्र जायसवाल उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष श्री विकास सिंह, सुनील शर्मा, तरुण गोस्वामी, वीर सिंह, मनोज सिंह, अनिल प्रजापति, अमन ठाकुर, अंकित सिंह, ऋषिकेश, ऋषभ, विपलव,जगन्नाथ,राजेश, जॉन्टी,मिर्ज़ा,रोहित,करण, अविनाश महोविया, भुनेश्वर कश्यप, रोशन, दिलीप, विजय प्रसाद और विजय जायसवाल का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button