मनेंद्रगढ़ से रईस अहमद की रिपोर्ट – सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ में आज सुबह एक युवती को घायल अवस्था में लाया गया, जिसके गले में गंभीर चोट आए हुए थे। परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि लड़की का पिता एसईसीएल वर्कर है और वह लोग वर्तमान में झिरिया टोला में निवासरत है। परिजनों ने बताया कि लड़की सुबह 7 बजे सौच के लिए गई हुई थी, लेकिन लड़की भागते हुए जब घर आई तो परिवार वालों ने देखा कि लड़की के गले से खून बह रहा है और गले में काफी गंभीर चोटें आई हैं। परिवार वालों ने आगे बताया कि लड़की के गले में चोट किसी जंगली जानवर के नोचे जाने की है किसी जानवर ने लड़की के गले पर झपट्टा मारा है।
लड़की का इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ में चल रहा है, परिवार वालों ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को आगे के इलाज के लिए दूसरे बड़े शहर रेफर किया जाएगा जहां पर उसका बेहतर इलाज हो सके।
जंगली जानवर ने लड़की के गले पर वार किया है जिसकी वजह से लड़की की हालत काफी कमजोर बताई जा रही है और डॉक्टरों के द्वारा लड़की के जीवन को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
पिछले कुछ वर्षों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में इंसानों और जानवरों में मुठभेड़ बड़ा है आए दिन हमें हाथी बाघ तेंदुए के हमले की खबर दिखाई व सुनाई देती हैं जंगल के पेड़ों के लगातार हो रहे कटाई से जंगलों की घटती जमीन और शहर एवं गांवो की बढ़ती आबादी ही जंगली जानवर और इंसानों के बीच बढ़ रहे मुठभेड़ का असली कारण है।