मनेंद्रगढ़ को मिला मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन

रईस अहमद कोरिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूवात नवंबर 2020 में की गई थी।इस योजना का लाभ अब मनेंद्रगढ़ के साथ ही साथ झगड़ाखाण्ड, नईलेदरी,खोँगापानी के लोगों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत आज मनेंद्रगढ़ नगर पालिका को मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन मिला है। जिसके जरिए नगर पालिका और पंचायत के वार्डो में पहुंचकर इलाज करना संभव होगा यह मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वंय में पूरा अस्पताल है जिसमें डाक्टरों समेत मेडिकल स्टाॅफ, मेडिकल उपकरण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद है। इसके अलावा मरीजों के निःशुल्क लैब टेस्ट और निशुल्क दवाइयों की भी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मोबाईल यूनिट में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, प्लस आॅक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण भी उपलब्ध है। मेडिकल मोबाइल यूनिट का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक का रखा गया है।
इस योजना से मिल रहे फायदे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन आज ट्रायल फेज के लिए मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद के नीचे लगाया गया था और महज 3 घंटे में इस मेडिकल मोबाइल यूनिट से 36 मरीजों ने लाभ उठाया। लाभार्थी मरीजों से जब इस योजना के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए इस योजना की खूब तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button