कलेक्टर के कार्यप्रणाली पर गोगपा ने खड़ा किया प्रश्न चिन्ह ? अब तक क्यों नहीं हटाई गई अंग्रेजी शराब दुकान ?

मनेद्रगढ़ : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने बताया। हमने दिनांक 28/09/2022 एमसीबी जिला कलेक्टर महोदय को अंग्रेजी शराब दुकान में हटाने को लेकर
ज्ञापन सौंपा था। जिसका जवाब कलेक्टर महोदय द्वारा क्रमांक/349 वरिलि0/2022 एमसीबी दिनांक 11/10/2022,1-जिला आबकारी अधिकारी जिला कोरिया ( छ.ग.) पत्र भेज पृ० कमांक / 350/ वरि० लि० / 2022 एमसीबी दिनांक 11/10/2022 पत्र द्वारा हमें सूचना मिली। प्रेस मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से
यह जानना चाहता हूं। हमने आवेदन पांच महीने पहले दिया हुआ है। शराब दुकान हटाने में क्यों विलंब हो रहा है। शासन-प्रशासन इस विषय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताएं शराब दुकान क्यों नहीं हटाई जा सकती। जल्द से जल्द शराब दुकान अगर नहीं हटाई गई गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अंग्रेजी शराब को लेकर, अंग्रेजी शराब की दुकान का घेराव करने के लिए। बाध्य हो जाएगी जिसकी पूरी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। जनहित के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी साधने पर काम नहीं चलेगा। आज कांग्रेस सत्ता पर इसलिए विराजमान हुई क्योंकि पहले तो कहा शराबबंदी की जाएगी अब जगह जगह पर शराब दुकान देखने को मिल रहा है। आवेदन निवेदन कर रहे हैं। प्रदेश के कांग्रेस की सरकार एवं मनेंद्रगढ़
जनप्रतिनिधि गण इस पर कुछ बोलने से क्यों बच रहे हैं। हमने
हमने आवेदन पांच माह पूर्व निम्नलिखित शराब की दुकान को लेकर ज्ञापन सौंपा था
शासकीय अंग्रेजी शराब की दुकान मनेंद्रगढ़ शहर से दूर करने बाबत |
आपसे निवेदन है जो शहर के बीचो बीच शासकीय शराब की दुकान है उसे यहां से हटाकर कम से कम 5 किलोमीटर दूरी पर खोला जाए। वजह आए दिन स्कूल के छात्र शराब के शिकार हो रहे हैं। पूर्व में यह शराब की दुकान मन्द्रगढ़ से दूर ही रही है। पता नहीं किस वजह से इसे शहर के बीचो-बीच खोला गया।
शहर में शराब की दुकान दूर खोली जाए एवं शराब दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। जिससे कम उम्र के नौजवानों शराब ना दिया जाए। कम उम्र के युवा नौजवान शराब अगर लेने आते हैं। आधार कार्ड की मांग की जाए क्योंकि अधिकांश करके युवा शराब के आदी होते जा रहे हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कि प्रमुख 3 मांग करती है।
शासकीय अंग्रेजी शराब को शहर से दूर करवाया जाए। दुकान पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था हो। 3 युवाओं को 18 वर्ष से कम शराब नहीं दिया जाए उनसे आधार कार्ड मांगा जाए। नोट-हमारी प्रमुख मांगों को जल्द से जल्द पूरी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button