
मनेन्द्रगढ़।। एडवोकेट संजय सिंदवानी और ठेकेदार राहुल चौधरी के बीच कोर्ट परिसर में जमकर विवाद और हाथपाई हुआ है।
सूत्रों की माने तो मामला पैसे के लेनदेन और पति पत्नी के बीच तलाक कराने को लेकर हुआ है एडवोकेट संजय सिंधवानी एक्टो सिटी एक्ट मामले में जेल भी जा चुके हैं और मामला अभी न्यायलय में विचाराधीन है।
न्यायालय परिसर में हुई हाथापाई को लेकर दोनों पक्ष मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पहुचे हुए हैं।

















