मरवाही के समस्त आस-पास के गांव में 2 साल से एक दो के सिक्के नहीं लिए जाने पर ग्रामीण हो रहे परेशान,शिकायत

आप की आवाज
*मरवाही के समस्त आस-पास के गांव में 2 साल से एक दो के सिक्के नहीं लिए जाने पर ग्रामीण हो रहे परेशान
*वी आर डी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सीनियर स्वयंसेविका प्रीति उईके एवं स्वयंसेविका उमा भारती ने आज 2 साल से हो रहे ग्रामवासी सिक्के को लेकर परेशान उस परेशानी को लेकर आज उन्होंने सिक्के चलाने के विषय में  कार्य किया  जिसे तहसील के आसपास के समस्त दुकान पान ठेलो में तथा मरवाही के सभी छोटे-बड़े दुकानों में एवं गांव के ग्राम वासियों के साथ जन संपर्क करके क्यों नहीं लिए जा रहे सिक्का इस विषय में कार्य किया जिसके तहत पता चला कि दुकान में सिक्के नहीं लिए जा रहे जब दुकानदार से पूछा गया कि सिक्के बंद करने जैसा कोई आदेश नहीं है फिर आप सिक्के क्यों नहीं लेते उनका कहना था कि कुछ दुकानदारों का कहना था कि ग्राहक सिक्के नहीं लेते कुछ दुकानदारों का कहना था कि हमारे पास सिक्के बहुत हैं हमसे ही सिक्के ले जाओ आप कुछ दुकानदारों का यह भी कहना था कि बैंकों में सिक्के नहीं लिए जाते इसके पश्चात सीनियर   स्वयंसेविका प्रीति उईके के साथ उमा भारती ने बैंक के मैनेजर से जाकर पता किया जहां यह पता चला कि एस बीआई बैंक में 1 दिन में एक व्यापारी से 1000 तक के 1,2 के सिक्के लिए जाते हैं उसके पश्चात सीनियर स्वयं सेविका  प्रीति उईके एवं स्वयंसेविका उमा भारती ने न्यायालय में प्रतिवेदन लेकर इस गंभीर विषय को उन तक पहुंचाना चाहा जहां न्यायालय में छुट्टी होने के कारण वह दोनों अपनी बात उन तक नहीं रख पाए परंतु वहां रहने वाले कुछ कर्मचारियों का कहना था कि आप उन दुकानदारों का नाम दो जहां जहां आप से सिक्के नहीं दिए जा रहे तथा उन पर सख्त कार्यवाही किया जाएगा इस कथन को सुनकर वे दोनों तहसील के तथा मरवाही के समस्त दुकानदारों साथ ही आसपास गांव के ग्राम वासियों से जनसंपर्क कर सिक्के के विषय में गंभीर चर्चा किया इसके अंतर्गत हर हर महादेव बस कंडक्टर ने सिक्के के विषय में अपना कथन कुछ इस प्रकार से रखा कि आपके पास यदि सिक्का है तो बरौर के देवी मंदिर में चढ़ा दो उसे तथा साथ ही मरवाही में सिक्के नहीं चल रहे ऐसे बोला गया तथा इसके पश्चात इस समस्या का हल नहीं निकल पाया इस समस्या में जिला कलेक्टर विशेष रुप से कार्य करें ताकि ग्रामीणों को हो रहे इस तरह के परेशानी से छुटकारा मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button