
मरीजों को भोजन देने की जिम्मेदारी देकर भुगतान करना ‘भूला’ स्वास्थ्य विभाग, ठेकेदार अब मरीजों को रोज खिला रहा दाल-चावल और आलू
कोरबा। जिला अस्पताल कोरबा के मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने वाली फर्म इस बात से परेशान है कि उसे लंबे अरसे के बाद 24 लाख रुपए का भुगतान स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा है। भुगतान के अभाव में मार्केट से सामान मिलना बंद हो गया है। ऐसे में संचालनकर्ता के सामने घर का तमाशा देखने वाली स्थिति पैदा हो गई है। आरके कैटरर्स को वर्ष 2017 से कोरबा के जिला अस्पताल में मरीजों को नाश्ता और भोजन प्रदान कराने की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले 8 महीने से इस फर्म को स्वास्थ्य विभाग ने भुगतान नहीं किया है। राकेश दास महंत ने बताया कि हमें विभाग से 24 लाख रुपए लेना है। लंबे अरसे तक इंतजार करवाने के बाद अब फिर से समय दिया गया है।
अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती मरीज और उनके परिजन बताते हैं कि सुबह सूजी का हलवा और दोनों समय दाल चावल ब आलू सब्जी उपलब्ध कराई जा रही है। भोजन की मात्रा तो अच्छी है लेकिन गुणवत्ता ठीक होना चाहिए। दरअसल काफी समय से भुगतान नहीं मिलने के कारण सेवा प्रदाता को कई प्रकार की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में बाजार की समस्या भी उसके सामने कायम है। संचालक की दिक्कतें कम हो, इस दिशा में अधिकारियों को गंभीरता दिखाना चाहिए।