मवेशी व्यापारियों से लूटपाट करने के आरोप में सलीम खान को गिरफ्तार लैलूंगा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के पुलिस थाना लैलूंगा के ग्राम चिल्कागुड़ा जंगल होकर पैदल रास्ते में मवेशी व्यापारियों के द्वारा आमापाली बजार से मवेशी खरीदकर लाया जा रहा था। जिसे ग्राम झगरपुर के सलीम खान, तिलकराम राठिया, एवं उसके दो अन्य साथी सुरज एवं देवकुमार यादव ने दिनांक 10 अप्रैल दिन रविवार रामनवमी के दिन समय सायं 4:00 बजे नकदी रकम की लूटपाट किया गया था। जिसके संबन्ध में पुलिस थाना लैलूंगा में दिनांक 11 अप्रैल को सुद्रो यादव पिता परमान्द यादव साकिन हाथीबेड़, थाना तुमला, जिला जशपुर (छ.ग.) के द्वारा लिखित शिकायत किया गया था। की सलीम खान तिलक राम और अन्य दो सुरज एवं देवकुमार ग्राम सभी निवासी झगरपुर ने सुद्रो यादव के पास से 9,400 रूपये, सन्तु यादव पिता लखन साकिन हाथीबेड़ से 3100 रूपये, एवस साय पिता पूरन साय साकिन सिंगीबहार के पास से 4400 रूपये कुल नगदी रकम 16,900 रूपये लूटकर ले जाने की शिकायत 11 अप्रैल 2022 को आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी । जो की अपराध की धारा 394, 34 IPC की धारा के तहत शिकायत कर्ता सुद्रो यादव ने बताया की वह अपने दो साथी सन्तु यादव और एवस साय के साथ मवेशी बाजार आमापाली से 26 नग मवेशी लेकर आ रहे थे । तभी दिनांक 10 अप्रैल की साम 4:00 बजे चिल्कागुड़ा जंगल के पास सालीम खान अपने स्कार्पीयो वाहन में तिलक राम एवं सुरज तथा देवकुमार को लेकर आया और गंदी – गंदी गालियाँ देकर मारपीट करने लगा और उनके पास से कुल रकम 16,900 रूपये को लूटकर ले गया । और सभी मवेशियों को जंगल की ओर भगा दिया था। जिसके आरोप में लैलूंगा पुलिस की टीम ने सलीम खान के ठिकाने पर दबीश दे रही थी अतः आज सलीम खान गिरप्तार कर लिया गया है वहीं सूत्रों की माने तो लैलू्ंगा पुलिस बाकी अन्य आरोपियों को भी गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त कर चुकी है पुलिस के द्रारा आगे की कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button