
महाकाल मंदिर में कोरोना नाइट कर्फ्यू में भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं, बुकिंग रद्द
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती में श्रद्धालुजनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। कोरोना के नए वैरियंट omicron के डर और कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के चलते प्रदेश में एकबार फिर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और इसी वजह से महाकाल की भस्म आरती में लोगों के प्रवेश को रोक दिया गया है। रात को होने वाली शयन आरती के समय में भी जल्द बदलाव होने की संभावना है।
उज्जैन महाकालेश्वर की भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश शनिवार से बंद हो जाएगा। शुक्रवार की भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश का आखिरी दिन था। अब कल से भस्म आरती में आम श्रद्धालुजनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। गुरुवार की रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम अपने संबोधन में नाइट कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया था और महाकाल की भस्म आरती पर भी इसका असर रहा है। गौरतलब है कि महाकाल की भस्म आरती में औसतन करीब1500 से 2000 श्रद्धालुजन शामिल होते रहे हैं।
छह दिसंबर को ही शुरू हुई थी भस्म आरती में एंट्री
कोरोना काल में कर्फ्यू और गाइड लाइनों का पालन किए जाने से महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था। अभी छह दिसंबर से ही इसे दोबारा खोला गया था। 17 दिन के भीतर भस्म आरती में फिर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए जो भी बुकिंग की गई थीं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।