
बेकिंग न्यूज कल पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की रायपुर में भाजपा मे वापसी आपकी आवाज न्यूज पर लगी मोहर पिछले मगलवार का लगया गया था समाचार
रायगढ़ :मिली जनकारी के अनुसार पूर्व विधायक विजय अग्रवाल का रायपुर मे भारतीय जनता पाटी मे वापसी फिर से कर रहे है खबर है की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सगठन प्रभारी अजय जमावल के सामने भाजपा मे वापसी करेंगे इसके अलवा भारतीय जनता पाटी से बिधानसभा चुनाव के समय बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सभी विधायक की भी वापसी होंगी वही पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के समर्थको में भारी उत्साह देखा जा जनकारी मिल रही है की उनके सहयोगियों के द्रारा उनकी वापसी के बाद शहर में भव्य स्वागत और रैली की तैयारी की जा रही है वही पूर्व विधायक विजय की वापसी से भाजपा में मजबूती आएगी और कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह बढ़ेगा वापसी कर सकते को लेकर आपकी अवाज ने पिछले मगलवार को समाचार चलाया था जिस न्यूज की सत्यता की मोहर लग गई है
