महापौर ने किया वार्ड क्र. 16 ढेगुरनाला कोहड़िया बस्ती का दौरा… बस्तीवासियों से भेंट कर जानी समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ -महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज निगम के वार्ड क्र. 16 ढेगुरनाला कोहड़िया बस्ती का दौरा किया, उन्होने बस्तीवासियों से भेंट की, उनकी समस्याओं पर चर्चा की तथा निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपनी चिरपरिचित कार्यशैली के अनुरूप महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ नगर पालिक निगम केरबा के वार्ड क्र. 16 ढेगुरनाला कोहड़िया बस्ती का भ्रमण किया। उन्होने इस दौरान वहां के निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व विकास परक आवश्यकताओं पर चर्चा की, नागरिकों द्वारा इस दौरान बताया गया कि ज्यादा पानी बरसने पर सड़क का पानी बस्ती में घुसता है, जिससे अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है, महापौर श्री प्रसाद ने बरसाती पानी के निकासी के संबंध में स्थाई व्यवस्था हेतु नाली बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा बस्ती के अंदर जाने वाली सड़क को दुरूस्त करने के संबंध में अधिकारियों का आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस दौरान महापौर श्री प्रसाद ने बस्तीवासियों से उनकी अन्य छोटी-मोटी समस्याओं व विकास संबंधी आवश्यकता पर भी चर्चा की तथा उनके निराकरण के संबंध में अधिकारियों के निर्देशित किया।

इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, पुष्पा यादव, पुनीराम साहू, राजकुमार, विजय साहू, मधु सिंह, दीप्ति भारद्वाज, गणेशी महंत, प्रेमबाई चौहान, देवकुमारी साहू, विमला चौहान, लखीराम, धरमशिला शर्मा, सुखमणी आदि के साथ काफी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button