जिंदल समूह का जनसुनवाई किसान ,युवा एवं क्षेत्रीय लोगों के हित में नहीं :- अतुल शर्मा

रायगढ़।। आने वाले दिनों में जिंदल समूह द्वारा जो जनसुनवाई सीमेंट प्लांट के क्षमता बढ़ोतरी को लेकर कोसमपाली में होने जा रहा है वह क्षेत्र के किसानों युवाओं एवं आम लोगों के हित में बिल्कुल भी नहीं है वर्तमान समय में जिंदल समूह के प्रदूषण से एवं तानाशाही रवैया से गोद ग्राम एवं अगल-बगल मैं निवासरत सभी लोग परेशान हैं खेती किसानी समाप्ति की ओर हो चला है अगल- बगल के गांव की स्थिति बद से बदतर हो गई है यहां तक कि लोगों के बाड़ी में लगने वाली सब्जी,फल,फूल भी सही से अपना पैदावार नहीं दे पा रहा है यहां तक की धान भी अपना पूरा पैदावार नहीं दे पा रहा है वही पशुधन को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इससे युवा पीढ़ी भी बचा हुआ नहीं है प्रदूषण से युवाओं में चर्म रोग ,अस्थमा असमय बाल झड़ना जैसी बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं कहने को तो जिंदल समूह बहुत बड़ा समूह है लेकिन क्षेत्रीय युवा आज भी बेरोजगार हैं अगर आप औसतन बात करें तो प्रति गोद ग्राम से जिंदल समूह में 10 से 15 परसेंट लोगों को रोजगार देने में भी समूह सफल नहीं हो पाया है और जिनको समूह द्वारा रोजगार भी दिया गया है उनका हाल एवं स्थिति प्रशासन जाकर पता करें कि वह अपना जीवन कैसे यापन कर रहे हैं आज 10 -10 साल से नौकरी कर रहे हैं और उनकी स्थिति क्या है शिक्षा के क्षेत्र में हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में गोद ग्राम में जाकर पता करें की जिंदल समूह द्वारा उनको क्या सुविधा दी जा रही है गोद ग्राम कितना विकसित हुआ है जिंदल ग्रुप के स्थापना के बाद से उनकी क्या स्थिति है ना उनको सही इलाज सुविधा मिल रहा है और ना ही प्राथमिक शिक्षा मिल रही है कोई एक सुविधा बता दें जो जिंदल समूह के द्वारा आम लोगों को दिया जा रहा है मुझे तो नहीं लगता है कि क्षेत्र के कमजोर वर्ग को इस समूह से कुछ फायदा मिल पा रहा है यहां निवासरत लोग केवल जिंदल के प्रदूषण का ही सुख भोग रहे हैं मैं तो प्रशासन को बताना चाहता हूं कि आप जनसुनवाई के पहले एक बार क्षेत्र में घूम कर देख ले कि यहां के लोगों को समूह द्वारा क्या-क्या सहयोग मिल रहा है रोजगार की क्या स्थिति है स्वास्थ्य की क्या स्थिति है शिक्षा की क्या स्थिति है गांव के विकास की क्या स्थिति है प्रदूषण की क्या स्थिति है अगर स्थिति संतोषजनक रही तो हम खुद जिंदल समूह के जनसुनवाई का वहां खड़े होकर समर्थन करेंगे अन्यथा इस जनसुनवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा अगर जनसुनवाई करनी ही है तो उससे पहले रोजगार ,इलाज की सही व्यवस्था, शिक्षा की सही व्यवस्था, प्रदूषण कम करने की सही व्यवस्था, किसानों के हित में व्यवस्था, गोद ग्रामों का सही विकास (सड़क ,जल, नाली ,लाइट ,सफाई, सजावट )की पूर्ण व्यवस्था करें उसके बाद जनसुनवाई करें यह कहना है युवा नेता और युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा का जिंदल समूह और पर्यावरण विभाग को…….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button