
महामाया मंदिर लवन में पंचमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शारदीय नवरात्र के पंचमी के दिन लवन के महामाया मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। आस्थावान लोगों ने मां के दरबार में नारियल चुनरी व फूलमाला अर्पित कर मत्था टेका और परिवार की सुुख समृद्धि की कामना की। नगर के बाज़ार चौक पर स्थित मां महामाया मंदिर के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। देवी दर्शन के लिए मंदिर परिसर में लोगों को प्रतीक्षा भी करनी पड़ी। मां का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पुरे श्रद्धापूर्वक अपनी बारी की प्रतीक्षा करते देखे गए। हर कोई मां के जयकारे लगा रहा था। मंदिर परिसर के बाहर मेले जैसे दृश्य था। बच्चों का ध्यान जहां गुब्बारा एवं खिलौने आदि की खरीदारी में लगा हुआ था, वहीं महिलाएं फल फूल व नारियल चुनरी की खरीदारी करती देखी गई। इसी तरह नगर के अन्य मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हर कोई देवी आराधना में लीन था। नगर में नवरात्रि पर्व को लेकर पूरा नगर भक्तिमय हो गया। देवी मंदिरों में भीड़ का असर मुख्य मार्गों पर भी देखने को मिला। दिनभर लोगों के आवागमन से सड़कों पर चहल पहल रही। कई जगह पर जाम की स्थिति बनी रही। नवरात्र के दौरान माता के भक्तों में काफी उत्साह रहता है। पंचमी के दिन नगर के मंदिरों में भक्त व श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से पहुंचे थे।
शारदीय नवरात्र में पंचमी का देवी पुराण में विषेश महत्व माना गया है। इस दृष्टि से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मंदिर में पहुंच कर दर्शन व पूजन करते रहे। यहां दिनभर भजन-कीर्तन सहित तमाम प्रकार का धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालु लाइन में लगकर नारियल चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस वर्ष मां महामाया मंदिर में 3300 ज्योति कलश तेल व 400 ज्योति कलश घी के जलाए जा रहे है। कुल 3700 ज्योति कलश श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना ज्योति कलश जलाए जा रहें है।