
महाराजा अग्रसेन समारोह जयंती के कार्यक्रमो का गांधी गंज में आज पुरुस्कार वितरण
आप की आवाज
*महाराजा अग्रसेन समारोह जयंती के कार्यक्रमो का गांधी गंज में आज पुरुस्कार वितरण
रायगढ़=महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर रायगढ़ में आयोजित प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें अग्र समाज से जुड़े बंधुओ ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई । इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर विजयी होने वाले प्रतियोगियों के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार वितरण समारोह के साथ आयोजन का समापन बुधवार शाम पांच बजे गांधी गंज में होगा l
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा भावी चिकित्सक डाक्टर राजू अग्रवाल होंगे l श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति श्री अग्रसेन सेवा संघ,रायगढ़ की ओर से
जारी अपील में इस संबध की जानकारी देते हुए आयोजन में सभी विजयी प्रतियोगियो को परिवार जनों से समेत ससम्मान आमंत्रित किया गया है l