महाराष्ट्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश को नोवेल ने दिया स्मृति चिन्ह

सक्ती। महाराष्ट्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष नोवेल कुमार वर्मा ने स्मृति चिन्ह व हापुस भेंट किए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार व महाराष्ट्र की सांसद सुप्रिया सुले की ओर से खासतौर पर भेजे गए स्मृति चिन्ह, विशेष पत्र, व उनके बागान के हापुस आम छत्तीसगढ़ के राकांपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा एवं राकांपा प्रदेश महामंत्री पुरषोत्तम पांडे ने रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास पहुंच भूपेश बघेल को भेंट किए। इस अवसर पर विधायक बृहस्पति सिंह एवं छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी भी उपस्थित थे।

नोवेल वर्मा ने बताया कि 1960 को महाराष्ट्र प्रदेश अस्तित्व में आया था, महाराष्ट्र प्रदेश के लिए दो दशकों तक आंदोलन करना पड़ा था। श्री वर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र मराठा योद्धाओं की पावन भूमि रही है, मराठा योद्धा सदैव अपने और अपने राज्य में अमन और शांति बनाएं रखने बहादुरी से युद्ध करते रहें हैं।

मराठा योद्धाओं के वीरता की कहानी हमें इतिहास के पन्नों में भी पढ़ने को मिलती रहती हैं। वहीं महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भेंट को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ के मुखिया ने महाराष्ट्र की जनता को भी इस अवसर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की, और नोवेल कुमार वर्मा से मिल काफी हर्षित भी हुए।