
दिनेश दुबे
आप की आवाज
महारूद्राभिषेक 1मार्च को ग्राम सल्धा में
बेमेतरा ==प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर शिव जी का महारुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित है इस बार यह आयोजन 1मार्च को शिवगंगा आश्रम सपाद लक्षेश्वर धाम-सलधा में ब्रम्हचारी श्री ज्योर्तिमयानंदः के दिशा-निर्देश में निर्माणाधीन मंदिर परिसर में किया जायेगा 1मार्च को श्रद्धालुओं द्वारा शिव पूजन एवं महारुद्राभिषेक किया जायेगा यह आयोजन पुर्णतः निःशुल्क है इस कर्यमक्रम में श्रद्धालु गण सादर आमंत्रित है प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों लोग सपरिवार इस आयोजन में शामिल होंगे