
महालक्ष्मी क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ…
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के सीएसईबी पूर्व के मैदान में महालक्ष्मी एसोसिएट्स कंपनी के बैनर तले पुरुष एवम महिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है , इस आयोजन के प्रायोजक महालक्ष्मी एसोसिएट्स के संचालक मोहन सिंह है , प्रतिदिन मैच प्रातः 6 बजे से लेकर 10 बजे तक चलता है ।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मोहन सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष महालक्ष्मी के तत्वाधान में इस तरह के आयोजन करने की योजना है और इस आयोजन का उद्देश्य मनोरंजन के साथ साथ जिले की खेल प्रतिभाओ को तराशने और आगे लाने का काम महालक्ष्मी के बैनर तले किया जाएगा ।

आयोजन समिति के प्रमुख मसूद अहसन ने इस अवसर पर खिलाड़ियों और शहर वासियों से अपील की है कि सभी मैच का आनंद उठाने सीएसईबी मैदान में आये ।
इस अवसर पर राजेश पांडेय, रंजीत धीमान , सागर साव , रविन्द्र ध्रुव , विश्वरत्न शर्मा , रविकांत ध्रुव , दविंदर सिंह , मन्केश शाह ,समा फ़ैज़, सुष्मा, प्रतिभा, रेहाना, सुल्ताना सहित आयोजन समिति के सदस्य पदाधिकारीगण एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।