
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। 28 मई कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए स्वैच्छिक संस्था संकल्प सांस्कृतिक समिति और रेल्वे चिल्ड्रन इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से महावारी दिवस पर अनेक प्रेरक कार्यक्रमों आयोजन किया ।
प्रायः मासिक धर्म चक्र को लेकर बहुधा केवल महिलाओं से ही अकेले में चर्चा की जाती है। संकल्प ने इस परिपाटी के विरूद्ध इस मुद्दे पर महिला और पुरुषों की संयुक्त संगोष्ठी का सफल आयोजन किया । जिसमे सभी को इस नैसर्गिक चक्र और इसके उचित प्रबंधन को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी में इस मुद्दे में पुरूषों की सहभागिता और इस विषय पर उनकी समझ को अधिक बेहतर और व्यवहारिक बनाने पर सार्थक सुझाव समाने आये ।

संकल्प की निदेशक ने कहा ” महिलाओं के जीवन और स्वास्थ से जुडे इस विषय को केवल महिलाओं तक सीमित रखना या इस गुपचुप तरिके से बात करने बात नही बनेगी । इसमे सभी की सहभागिता जरूरी है। चुप्पी को तोडना जरूरी है । यह सीधे – सीधे महिलाओं के स्वास्थ से जुडा मुद्दा है । इससे जुडे अंधविश्वासों और गलत धारण को ख़त्म कर इस पर अन्य स्वास्थ समस्या की तरह खुल कर बात करने और इसके उचित प्रबंधन पर जागरूकता लाने की आवश्यकता है।”
उक्त संगोष्ठी के साथ- साथ इस विषय पर वर्चुअल चर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमे स्लम क्षेत्रों की किशोरी बालिकाओं और अन्य क्षेत्रों की महिलाओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जिसमे उनकी आशंकाओं का समाधान किया गया।
संकल्प और रेल्वे चिल्ड्रन इंडिया की टीम ने गुढ़ियारी क्षेत्र के स्लम की महिलाओं से भेंट कर उन्हें मासिक धर्म की अवधी के दौरान बरती जाने वाली प्रमुख सावधानियों और इसकी आवश्यकता के बारे में
जानकारी देते हुए निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया ।
इस समूची प्रक्रिया में संकल्प सांस्कृतिक समिति में संचालित समस्त परियोजनाओं (आर सी आई , चाइल्ड लाईन 1098, सी बी पी एल आई , ओ डी आई सी , इरका और एस एल सी ए ) के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। संस्था की निदेशक श्रीमति मनीषा शर्मा के मार्गदर्शन दर्शन में अछय श्रीवास्तव, श्रीमति विनीता पाण्डेय, श्रीमति मालती साहू, सुरभि सोनी, योगिता गिरी गोस्वामी, यामिनी वर्मा, माहेश्वरी साहू, मनीषा बाघ, रीना जगत, सुमन यादव, निधी, श्री सागर शर्मा, मनोज मिश्रा, शैलेश भगत, विनोद सिदार, नीरज साहू, लक्ष्मीनारायण देवांगन, चंद्र कुमार साहू, मुकेश चेलक, राजकमल रात्रे, विशाल वर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता दी ।