

रायगढ़। रायगढ़ निगम क्षेत्र के वार्ड नं 25 से सपना सिदार ने 103 वोट से जीत दर्ज करते हुए अपने विपक्षी पार्टी भाजपा के रश्मि गबेल को हराया वही वार्ड नं 9 से काग्रेस के रंजना पटेल ने 25 वोटों से जीत दर्ज करते हुए अपने विपक्षी पार्टी भाजपा के श्रवण सितार को हराया।