महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल…

करने लगा था पीड़िता से जबरन छेड़ छाड़, पीड़िता ने चलती मोटर साइकल से कूद कर बचाया अपने आप को

मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत

महिला, अपने भाई के साथ देर रात,अपने पालतू कुत्ते को खोज रही थी, आरोपी कुत्ता खोजने के बहाने मोटर साइकल में बैठा कर जबरन ले जा रहा था पन चक्की जंगल की ओर

अंजान आरोपी को पकड़ने में काले रंग की मोटर सायकल से मिला पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग

साइबर टीम ने ढूंढ निकाला मोटर साइकल मालिक को, फिर मोटर साइकल मालिक से पुलिस पहुंची मुख्य आरोपी तक

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 74,127(3),351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध

नाम गिरफ्तार आरोपी- सिद्धार्थ नायक, उम्र 19 वर्ष

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काले रंग की यामहा मोटर सायकल क्रमांक JH11AA2820को भी पुलिस ने किया गया जप्त

थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक 34 वर्षीय प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि दिनांक 30.07.25 को वह अपने भाई के साथ, पाले हुए छोटे कुत्ते को खोजने रात्रि लगभग 10.30 बजे जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक मुहल्ले में निकले हुए थे, व कुत्ते को खोज रहे थे, इसी दौरान एक लड़का काले रंग की यामाहा बाइक में बैठा मिला, तब पीड़ित प्रार्थिया के भाई ने उससे पूछा कि वह, आसपास एक छोटे कुत्ते को देखा है क्या, जिस पर मोटर साइकल सवार लड़के , ने कुत्ते को नहीं देखने की बात बताई, और बताया कि वह आगे जा रहा है, कहीं उनका कुत्ता दिखेगा तो वह बताएगा , जिस पर पीड़ित प्रार्थिया के भाई ने मोटर साइकल व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर देना चाहा, परंतु मोटर साइकल सवार व्यक्ति, अपने पास मोबाइल फोन न होने की बात कहकर, आगे निकल गया,। इधर पीड़ित प्रार्थिया व उसका भाई आसपास अपने पालतू कुत्ते को खोज रहे थे।इस दौरान कुछ समय पश्चात मोटर साइकल सवार व्यक्ति वापस उनके पास लौटकर बताया कि वह आगे एक 12- 13 साल के एक लड़के को कुत्ते को रस्सी से बांधकर ले जाते हुए देखा है, जिस पर पीड़ित प्रार्थिया का भाई, मोटर साइकल सवार व्यक्ति के साथ बैठ कर कुत्ते को खोजने हेतु, उसके साथ चले गया, कुछ दूर एक सुनसान जगह पर ले जाकर, मोटर साइकल सवार व्यक्ति ने प्रार्थिया के भाई को बताया कि वह उसी जगह में कुत्ते को देखा था, तुम आस पास में खोजो , कुत्ता मिल जाएगा, जिस पर प्रार्थिया का भाई आस पास में कुत्ते को खोजने लगा, इस दौरान मोटर साइकल सवार व्यक्ति,पीड़िता के भाई को छोड़कर, वापस पीड़ित प्रार्थिया के पास आया और बोला कि तुम्हारा भाई, तुम्हे भी कुत्ता को खोजने के लिए बुला रहा है, कहते हुए, पीड़ित प्रार्थिया को झांसे में ले कर अपनी मोटर सायकल में बैठाकर, पनचक्की जंगल की ओर ले जाने लगा, तभी पीड़ित प्रार्थिया को संदेह होने पर , वह बोली, कि उसका भाई कहां है, व वह उसे कहां ले जा रहा है, जिस पर आरोपी मोटर साइकल सवार व्यक्ति के द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को, पन चक्की की ओर घूमने की बात कहते हुए, अपनी मोटर साइकल को तेजी से दौड़ाने लगा व हाथ पीछे कर पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगा, जिससे पीड़िता भयभीत होकर, चलती मोटर साइकल से कूद गई , और चिल्लाने लगी, जिससे आरोपी मोटर साइकल सहित भाग गया। चलती मोटर साइकल से कूदने पर पीड़िता को सर, व हाथ में चोट लगी है, बाद में पीड़िता के द्वारा अपने परिजनों से संपर्क कर घटना के संबंध में बताया गया, व जिला अस्पताल जशपुर में इलाज कराया गया।

     पीड़ित प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के तत्काल थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बी एन एस की धारा 74,127(3),351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

      विवेचना के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी व पता साजी हेतु विशेष टीम गठित किया था, व पुलिस के मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, आस पास बस्ती में पीड़ितों द्वारा बताए गए संदेही काले रंग की यामहा मोटर सायकल की भी पता साजी की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त काले रंग की संदेही मोटर साइकल, घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक मुहल्ले में एक मुन्ना नाम के लड़के पास है, जिस पर पुलिस के द्वारा जब मुन्ना नाम के लड़के से पूछताछ किया गया तो उसने, बताया कि उक्त मोटर साइकल को वह घटना दिनांक को अपने दोस्त आरोपी सिद्धार्थ नायक को दिया था, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सिद्धार्थ नायक को उसके घर से हिरासत में लिया जाकर, कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष, पीड़िता के द्वारा पहचान की कार्यवाही कराया गया, पीड़ित प्रार्थिया के द्वारा आरोपी सिद्धार्थ नायक को पहचान लिया गया।

     पुलिस की पूछताछ पर आरोपी सिद्धार्थ नायक उम्र 19 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त काले रंग की यामहा मोटर साइकल क्रमांक JH11AA2820को जप्त कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

     मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जशपुर आशीष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक एसन पाल, आरक्षक विनोद तिर्की, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख, सायबर सेल से उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा, आरक्षक अनील सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

    मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, महिलाओं से संबंधित अपराध में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button