महिला की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर पति और परिवार के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
महिला आयोग दिल्ली में हुई थी शिकायत

रायगढ़:
जिले के पुसौर थाना में अत्याचार करने का मामला सामने आया है। ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली में की थी। महिला की शिकायत पुलिस मुख्यालय रायपुर पहुंची।जिसके बाद महिला थाना रायपुर में आरोपी पति सब इंस्पेक्टर नंदे सहित परिवार पर दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार पीड़िता की विवाह हिंदू रीति-रिवाज के दिनांक 22 अप्रैल 2009 से महासमुंद जिले के ग्राम लोहड़ीपुर में संपन्न हुआ। विवाह के 2 साल बाद मुझे पहली बेटी का नंदे की प्राप्ति हुई। बस बेटी होने के बाद से ही मेरे पति जितेंद्र नंदे सास शकुंतला नंदे जेठ राजेन्द्र नंदे द्वारा मुझे शारीरिक रूप से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। जैसे उन्हीं चीजों को सहती रही और अपना जीवन यापन करने लगी। इसके बाद साल 2019 में मुझे दूसरी बेटी हर्षिका नंदे मिली। जिसके बाद से मेरे सुसुराल वालो ने मेरा जीना दूसवार कर दिया। मुझे लड़की ने डे-नाइट पैदा करने पर सुनाया और मेरे साथ अकारण भी प्रभावित किया। तब भी उस घर में अपनी बेटियों के भविष्य के बारे में सोच कर सभी परेशानियों को लेकिन चीजें सही होने के स्थान पर खराब हो गईं। मेरी बेटियों को भी घर में प्यार नहीं दिया जा रहा था क्योंकि ससुराल वालों को लड़कियों की जरूरत थी। ये लगातार चल रहा है फिर मेरे मायके में भी इन लोगों द्वारा प्रताड़ित करना शुरू किया गया। लगातार पैसे की मांग व धमकी मेरे पापा को मानसिक रूप से बहुत परेशान करने लगी। मानसिक परेशानी के कारण मेरे पापा को क्रॉनिक किडनी डिजीज (किडनी फेल) की बीमारी हो गई। घर की स्थिति बेहद खराब चली गई। ससुराल वालों की पैसे की मांग को पूरा नहीं कर पाने के कारण उनका प्रताड़ना दिन-दिन बढ़ता चला गया। मेरे पति जितेंद्र नंदे रोजाना शराब पीने की लत लगाते हैं, वे रोज नशे में मेरे और बच्चों के साथ रहते हैं। आधी रात को घर से निकाल देने की धमकी देते हैं। ऐसी स्थिति में सिनिस्टर भाग गए की मेरी व मेरी बेटियों की जान मुझे खतरा लगने लगी। क्योंकि मेरे पति मुझे हमेशा चेतावनी देते हैं कि खुद एक पुलिस थानेदार तू और तेरे परिवार को जेल में जीवन भर साथ देगा। और कोई भी राशि नहीं। में डर कर मजबूर हो कर जैसे अपनी और अपनी बेटियों की जान बचाओ 24 दिसंबर 2021 को रायपुर छत्तीसगढ़ अपने माता-पिता के पास आ गया। जहां पर मेरे पिता जी का इलाज चल रहा है, और तब से अपनी दोनों बेटियों के साथ यही जीवन कट रहा है। घटना के कुछ दिनों बाद 11/4/2022 को स्वेटर अपने माता-पिता भैया भाभी के साथ मेरे पिता के घर आकर जोक माँगा था और कभी भी शराब न पीते हुए न जाने न करने की कसम था और वादा भी किया। जिसके बाद मे वापस अपने पति के पास चली गई। वहां जाने के दो दिन बाद ही स्थिति पहले की तरह ही हो गई शराब पीकर बच्चों को धमकाने लगा। जैसे तैसे में अपनी जान बचाकर अपने पिता के घर वापस आ गया। इतना सब होने के बावजूद मेरे पति द्वारा लगातार मुझे व मेरे परिवार के साथ धमकी दी जा रही है। जब मेरे पति जितेंद्र नदे की नौकरी छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुई और वे प्रशिक्षण के लिए गए थे तब मेरी और मेरी बेटी की देखभाल मेरे पिता उपेंद्र त्रिपाठी ने ही की। शिक्षा के सभी रुपये नहीं है मेरे पास देश मेरे माता पिता से पैसे की लगातार मांग भी करता था जिसके बाद डर कर मेरे पिता और भाई द्वारा राशि दी गई थी। जितेंद्र नंदे ने ट्रेनिंग के दौरान कई बार कैश राशि ली है। वर्ष 2020 में जब मेरे मायके वाले जमीन हो गई तब मेरे पति द्वारा एक लाख रुपये मेरे भाई भूपेश त्रिपाठी के लाभ में भेजे गए थे प्रशिक्षण के दौरान ली गई राशि की एवज में आज कोरोना के कारण आप के स खत्म हो गए मेरे विशेष बिस्तर पर ऐसी विपरीत स्थिति में मेरी दो बेटिया गृहिणी मेरी मां हम सभी के जीवन में बेहद मुश्किल से आकलन कर रहे हैं, उन्हें जेल में डालने की धमकी दी जाती है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए नौ माह तक उसका पति इंतजार करता रहता है कि शायद उनका दिल बदल जाए और सभी चीजें ठीक हो जाएं लेकिन वे मिलने आएं तो दूर कभी फोन में स्थिति जानने की कोशिश नहीं करते। मैं और मेरी बेटियाँ और मेरा परिवार बहुत परेशानी में है। कृपया मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद नोट- मेरे पति जितेंद्र कुमार नदे छत्तीसगढ़ के बस्तर के कोड़ागांव जिले के केशकाल थाना में उप निरीक्षक पद पर पदस्य है। वेविज जांच में बाधा पहुचाने व मुझे व मेरे परिवार को हानि पहुँचाने में सक्षम है। दिनांक 28/09/2022 प्रार्थी रौशनी त्रिपाठी नंदे फोन

दरअसल, बोरोडीपा चौक पुसौर स्थित नंदे फोटोकॉपी के संचालक राजेन्द्र नंदे और उसके परिवार वालों के खिलाफ राजधानी के महिला थाना में क्रूरता और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पी एच क्यू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे प्रकरण को रायपुर एसपी को भेजा। पुलिस ने पाया कि बहु के साथ दुर्व्यवहार में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त नवीन नंदे का पूरा परिवार शामिल है। जिसके बाद महिला थाना रायपुर ने आरोपी पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र नंदे, बड़े भाई राजेन्द्र नंदे और माता शकुंतला नंदे के खिलाफ 498A और 34 कि धारा पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button