
दिनेश दुबे@आप की आवाज
बेमेतरा– 2 जुलाई 2021 को प्रार्थीया ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज
करायी कि माह सितम्बर 2020 से माह जुलाई 2021 तक आरोपी नरेन्द्र साहू के द्वारा डरा धमका कर 11 माह से कई बार जबरदस्ती शरीरिक संबंध बनाया है कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 428/2021 धारा 376,376(2(N),506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा को थाना स्टाप के साथ आरोपी पतासाजी मेंलगाया गया
पतासाजी के दौरान आरोपी नरेन्द्र साहू रिपोर्ट दिनांक से फरार था जिसकी पता साजी हेतु टिम गठीत कर साईबर सेल की मदद से आरोपी को नागपुर से पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना बेमेतरा लाकर पुछताछ करने पर आरोपी नरेन्द्र साहू पिता रामध्यान साहू उम्र 20 साल थाना बेमेतरा द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी नरेन्द्र साहू द्वारा अपराध का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.07.2021 को माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, राजेश ठाकर, जितेन्द्र वर्मा, संदीप साहू, महेन्द्र वर्मा, मोहित चेलक, विक्रम सिह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।