महिला जागृति शाखा द्वारा डॉ महंत का पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत

सक्ती। मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का भव्य स्वागत किया गया।

ज्ञात हो कि सक्ती जिले की घोषणा के बाद स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत सपरिवार सक्ती पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया, इसी कड़ी में महिला जागृति शाखा की महिलाओं द्वारा डॉ महंत, ज्योत्सना महंत एवं सूरज महंत को पुष्प गुच्छ भेंट कर सक्ती के जिले की मांग को पूर्ण कराने धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रीना गेवाडीन, सचिव रितु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू अग्रवाल, सदस्यगण पिंकी, सविता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, हेमलता बंसल, नीलम अग्रवाल, बिंदु अग्रवाल, संगीता अग्रवाल उपस्थित थे।