
महिला संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 14 पर बेमेतरा कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान
आप की आवाज
बेमेतरा में मतदान सभी बूथ में 8:00 बजे से प्रारंभ हो चुका है बूथ क्रमांक 14 गर्ल्स स्कूल महिला संगवारी केंद्र में बेमेतरा कलेक्टर पी एस एल्लमा एवं बेमेतरा के एसपी भावना गुप्ता ने बूथ क्रमांक 14 में मतदान किया ।साजा के एक बूथ में ईवीएम मशीन के खराब की जानकारी मिली है ।

