
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
मो=8815207296
छुरा- ग्राम रानीपरतेवा में रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को उपस्वास्थ्य केंद्र में रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.के.सी उराव मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला गरियाबंन्द,डॉ विपिन बिहारी अग्रवाल पैथोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय जिला गरियाबंद,डॉ कीर्तन साहू बीएमओ खंड चिकित्सा अधिकारी,केशरी हेमला नेताम सरपंच,मनोज पटेल समाजसेवी ग्रामीण चिकित्सा सहायक महावीर प्रसाद बरगाह,डां.भावेश पटेल चिकित्सा अधिकारी खंडमा, उपस्थित थे।जिसमें ग्रामीण अंचलों से पहुंचे युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही साथ स्कूली बच्चों का ब्लड ग्रुप चेक किया गया रक्तदान शिविर में मितानिन बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान मितानिनों का सम्मान शाल एवं श्रीफल के द्वारा किया गया।इस बीच डां.के.सी.उराव मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला गरियाबंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान कर जरूरत मंदों रक्त प्राप्त हो सके इसके लिए प्रत्येक व्याकितयों को रक्तदान करना चाहिए है जो रक्तदान को प्रत्येक चार माह बाद करने को प्रेरित भी किया इस अवसर पर ओम शांन्ति रानीपरतेवा श्रावण भाई ने इस आयोजन के लिए समाज सेवी मनोज पटेल को बधाई शुभकामनाएं संदेश दिया इस अवसर पर रक्तदाता के रुप में केशरी नेताम सरपंच,कुंजरानी निषाद,हरीश पटेल,दिनेश साहू,प्रदीप कुमार बढ़ाई,यादराम माडेल,रामप्रसाद साहू ,प्रकाश पटेल,भागीरथी साहू रेखराम ध्रुव,हुलसराम दीवान,चमेश्वर, भीखम निषाद,रक्तदान किया गया रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सरपंच केशरी हेमलाल नेताम,ग्राम रानीपरतेवा एवं समस्त ग्रामवासी व पंच पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।साथ-साथ यूथ रेडक्रास सोसायटी शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय का भी सराहनीय सहयोग रहा इस अवसर पर मुख्य रूप में रेडक्रास संरक्षक सदस्य मनोज पटेल,पुष्पा ध्रुव महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, हुलसी ध्रुव अध्यक्ष तिंरगा महिला समूह, ईसाई राम ध्रुव सचिव राहुल साहू,देवेंद्र साहू, तरुण नेताम,दिनेश साहू हरीश पटेल,लाल रेखराम ध्रुव,कवि साहू,देवनारायण यदु शिक्षक, पुष्पराज साहू,पुनितराम ठाकुर, उपस्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारी के पुरे टीम और मितानिन व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
