
महेश साहू ने दिल्ली रेल मंत्रालय जाकर खरसिया अंडरब्रिज व किरोड़ीमल मे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए ज्ञापन दिया
खरसिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष और विधान सभा खरसिया के पूर्व विधायक प्रत्याशी व भाजपा जिलामंत्री महेश साहू ने अपने साथियों सहित दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री कार्यालय व रेल मंत्रालय में खरसिया की महती समस्या क़ो अवगत कराते हुवे ज्ञापन दिये । ज्ञापन के माध्यम से खरसिया में अंडरब्रिज बनाने की मांग भी रखी, ताकि दो भागों में बंटे खरसिया शहर व ग्रामीण क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके और रेल्वे क्रॉसिंग की भीषण धूप से राहत मिल सके। साथ ही किरोड़ीमल नगर रेल्वे स्टेशन मे जन शताब्दी, साऊथ बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, टाटा इतवारी एक्सप्रेस ठहराव के सम्बन्ध में सम्बंधित कार्यालय में ज्ञापन देते समय खरसिया विधान सभा 2023 के विधायक प्रत्याशी व जिलामंत्री महेश साहू , भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज राठौर , रायगढ़ पश्चिम मंडल महामंत्री अजय अग्रवाल, भाजपा कार्यकर्त्ता अर्जुन राठौर साथ में उपस्थित थे !