खेलन्यूज़रायगढ़

माँ चांद रानी क्रिकेट कप पर धरमजयगढ़ टीम का कब्जाक्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया का मिलता है विशेष सहयोग

रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे गुमडा नवागढ़ चाँदरानी ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट स्पर्धा के फायनल मैच में धरमजयगढ़ की टीम ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी बरौनाकुंडा की टीम का पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा कर लिया। पांच दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट स्पर्धा में पड़ोसी राज्यों के अलावा कई जिलों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्र की प्रसिद्ध देवी मां चांद रानी के आंचल में नवागढ़ गुमड़ा हेलीपैड ग्राउंड में छत्तीसगढ़ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के खेले गए फाइनल मैच धरमजयगढ़ एवं बरौनाकुंडा के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए धरमजयगढ़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य रखा। अपनी टीम की ओर से बहाल सिंह ने 37 रन एवं मनीष सिंह ने 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बरौनाकुंडा की ओर से अमन ने 3 विकेट दीपक ने 1 विकेट प्राप्त किए। जवाब में बरौनाकुंडा की पूरी टीम 92 रनों में सिमट गई जिसमें छोटू ने 24 रनकुंडा की ओर से एक छोटू ने 24 रन  जोगेंद्र ने17 रन सोनू ने 15 रनों का योगदान दिया।

धरमजयगढ़ टीम की ओर से सौरभ ने हैट्रिक 3 विकेट लिए बहल ने दो एवं आयुष ने दो विकेट प्राप्त किया। विजेता टीम को 55555 रुपए एवं उपविजेता को 25555 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज राजेश बघेल को प्रदान किया गया एवं मैच के मैन ऑफ द मैच राजेश बघेल रहे वही बेस्ट बॉलर सौरभ बेस्ट फील्डर रजनीश एवं बेस्ट कीपर शहबाज को प्रदान किया गया।

घरघोड़ा पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के जनपद सदस्य क्रांति गुप्ता ने कहा कि प्रतिवर्ष होनें वाले इस क्रिकेट मैच में क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया का विशेष सहयोग मिलता रहा है। उनके विशेष सहयोग और मार्गदर्शन में क्रिकेट समिति के सभी सदस्य और ग्रामवासी इस बड़े क्रिकेट मैच का सफलता पूर्वक आयोजन करते आ रहे हैं। हम सभी क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया का आभार व्यक्त करते हैं।

समापन के अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां की उड़ान पंखों से नहीं होती उड़ान हौसलों से होती है जिनके हौसले बुलंद होते हैं उनकी मंजिले आसान होती है जीत से मंजिल मिलती है हार से लड़ने का हौसला मिलता है जो टीम भावना से खेलती है वह टीम विजय जरूर होती है हारने वाली टीम को भी बधाई देते हुए उन्हें आगे भविष्य में अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद की तथा जो गलतियां आज हुई उन्हें आगे सुधारने की बात कही मुख्य अतिथि के रूप में एक मैच में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा रहे।  

समापन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा महामंत्री सतीश चन्द्र बेहरा, अरुण धर दीवान, शिव सिंह ठाकुर एवं पत्रकार श्याम भोजवानी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं सभी खिलाड़ियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में आभार व्यक्त किया आज के फाइनल मैच के निर्णायक रमेश गुप्ता एवं सेवक दास थे। इस पूरे कार्यक्रम सफल बनाने में क्रांति गुप्ता, संजय सिंह ठाकुर , सूरज सिंह ठाकुर, नरेंद्र  दा से नवल दास, सेवक दास सरपंच गणों में पीतांबर सिदार, गणेश राम, हरि चरण राठिया सरपंच,संजय रात्रि, राजू खुटे उत्तर कुर्रे सुरेश दुबे रजनीश गुप्ता राजू गुप्ता संदीप गुप्ता मंच का संचालन हर्ष पाल ठाकुर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button