
मां को जान से मारने की धमकी देकर बाप बनाता रहा बेटी को शिकार , ऐसे खुला राज
राजस्थान के उदयपुर की लसाड़िया थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. पुलिस ने अपनी कार्यवाही में अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को देर रात थाना क्षेत्र के घासा के जंगलों में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी विजेन्द्रसिंह ने बताया कि 16 वर्षीय पीड़िता शनिवार को अपनी मां के साथ थाने पर पहुंची. उसने अपने पिता पर आरोप लगाया कि वह पिछले 1 साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. यही नहीं पिता उसे धमकी देता था कि अगर उसने किसी को इसके बारे में जानकारी दी तो वह उसकी मां को जान से मार देगा. हालांकि इस दौरान आरोपी पिता को लसाड़िया थाने में मामला दर्ज होने की भनक लग गई थी. मौका देख वह अपने गांव से फरार हो गया और जंगल में छिप गया.
मानवता को शर्मसार करने वाले इस मामले में लसाड़िया थाना पुलिस ने पूरी गंभीरता के साथ काम किया. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ आवश्यक कार्यवाही की, तो साथ ही आसपास के जंगलों में आरोपी पिता की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी घासा के जंगल मे छिपा हुआ है. इस पर पुलिस ने दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दुष्कर्म का मामला दर्ज है और 8 माह तक जेल में भी रहा चुका है. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पीड़िता की मां को ऐसे चला पता
थानाधिकारी सिह ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करता. 2 दिन पहले पीड़िता के पेट में दर्द होने के साथ अन्य दिक्कतें हुई तो उसने सारी बात अपनी मां को बताई, जिसे सुन उसके होश उड़ गए. मां अपनी बेटी को लेकर लसाड़िया थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया.