
रिपोर्ट भूपेंद्र गोस्वामी
गरियाबंद :- पत्रकारों के ऊपर होने वाले विभिन्न प्रकार के समस्याओं को लेकर एक बार फिर जिले के पत्रकार अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए एक मंच पर एकजुट हो गए हैं। इसी के तहत 17 नवंबर को मां जतमई धाम में प्रदेश के सबसे सक्रिय संगठन ,, प्रदेश पत्रकार यूनियन छत्तीसगढ़ के बैनर तले जिले के पांच विकास खंडों के विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता एवं पत्रकार , सहित पेपर वितरण बंधुओं (हाकर ) भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यह पहला मौका है जब हाकर बंधुओं को अपनी समस्याओं को लेकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। बता दें कि समाज के विभिन्न प्रकार के मुद्दों को लेकर शासन-प्रशासन तक पहुंचाने एवं जनता से सरोकार रखने वाले पत्रकारों के ऊपर होने वाले विभिन्न प्रकार के समस्याओं व विभिन्न मुद्दों लेकर चर्चा की जानी है। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सान्याल,, प्रदेश महासचिव सतीश बौद्ध ,, प्रदेश संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित हो कर मार्गदर्शन देंगे साथ ही साथ जिला इकाई एवं ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना है। वही संगठन के सभी पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में 11बजे मां जतमई धाम में सम्मिलित होने का अपील जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया ।