
मां-महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्रि की तैयारी पूरी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
पिछले दो साल से कोरोना काल का साया होने की वजह से सभी तीज-त्यौहार की रौनक धीरे-धीरे खत्म होती जा रही थी। कोरोना की वजह से सभी धार्मिक आयोजनोे पर ग्रहण लग गया था। इस वर्ष कोरोना काल का साया नहीं होने पर चैत्र नवरात्रि पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। चैेत्र नवरात्रि पर्व को लेकर भक्तो में भक्तिमय माहौल के साथ ही साथ उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर सहित गांवो में देवी मंदिर सजने लगी है क्योंकि चैत्र नवरात्रि का पर्व कल शनिवार से शुरू होने वाला है। पर्व को लेकर मंदिरो में विविध तैयारियां हो रही है। चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर की साफ-सफाई और रंग रोगन किया गया है। दो अप्रैल को कलश स्थापना के साथ नवरात्र पर्व शुरू हो जाएगा। मां महामाया मंदिर में ज्योति कलश स्थापना के लिए पंजीयन जारी है। लवन में चैत्र नवरात्रि का पर्व को भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है। लवन नगर में चैत्र नवरात्रि की धूम रहती है। इस वर्ष कोरोना काल की पाबंदी नहीं होने पर श्रद्वालुगण ज्योति कलश का दर्शन कर सकेंगे। पर्व को लेकर इस बार पाबंदी नहीं होने से पूरे नौ दिनो तक मंदिर में श्रद्वालु सुबह से रात्रि 12 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।