Big breaking jaspur – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की हुई मौत, सात अन्य हुए घायल

मामला जशपुर जिले के सीमावर्ती इलाका ग्राम बुर्जूडीह का है जहां भरे बाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है वही सात अन्य लोग घायल हुए हैं घायलों को उपचार के लिए शंकरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका ईलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज शाम 4:45  बजे के आसपास जशपुर जिला अंतर्गत बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गाँव में बजारडाँड के पास आकाशीय बिजली गिरी है।यहाँ साप्ताहिक बाजार लगी हुई थी और ग्रामीण बड़ी  संख्या में बाजार करने आए हुई थे।अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वहां अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए।

शंकरगढ़ बीएमओ आफताब अंसारी ने बताया कि इस हादसे में 2  युवक समेत 1  नाबालिग बच्ची कुल 3 लोगों की मौत हो गई है।वहीँ 7  लोग गंभीर रुप  से घायल हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 2 बच्चे लगभग 50  प्रतिशत तक झुलस गए हैं जिन्हे अंबिकापुर रिफर किया जा रहा है वहीँ 5 लोग लगभग 30 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button