
माता बनी कुमाता : दुधमुंहे बेटे की रोने की आदत से परेशान थी मां, फेंक दिया कुए में
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से हाल ही में जो मामला सामने आया है वह सभी को हैरान कर गया है। जी दरअसल इस मामले में जो हुआ है वह सभी के होश उड़ा रहा है। बताया जा रहा है इस मामले में एक मां ने अपने एक महीने के बेटे की रोने की आवाज सुनकर उसे कुएं में फेंक दिया। जी हाँ और बच्चे की मौत हो गई है। वहीं अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बताया जा रहा है यह मामला जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र का है।
इस मामले को जुलवानिया थाना क्षेत्र के गांव सांगवी ठान का बताया जा रहा है। यहाँ ललिता उर्फ (रली बाई) पति कालू चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी स्कूलपूरा सांगवी ने अपने बेटे की रोने की आदत से परेशान होकर उसे अपने घर से 2 किलोमीटर दूर जाकर एक कुएं में फेंक दिया। वहां बच्चे की मौत हो गई। अब इस मामले में थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया है कि, ”ललिता बाई की तीन संतान है जिसमें तीसरा बेटा एक माह का था ललिता को बेटी की चाहत थी। बेटा एक माह का हो गया था और दिन रात काफी रोता था जिसको लेकर ललिता बाई परेशान हो गई थी।’