
दिनेश दुबे
आप की आवाज
-पोला उत्सव में वार्ड नं. एक मानपुर एवं बिजली ऑफिस पारा द्वारा 100 कन्याओं द्वारा भोजली सिर पर धारण कर शोभायात्रा निकाला गया जो पिकरी तालाब में विसर्जन किया गया तत्पश्चात अनेक मोहल्ला समितियों से रामधुनी पार्टी राम नाम संकीर्तन करते हुए सभी बांधा तालाब के पास पहुंचे जहां पर कन्या एवं महिलाएं अपनी मनोकामना हेतु पीपल के पास प्रत्येक वर्ष पोला पटकती है यहां पूरा मेला सा लगता है और हजारों की संख्या में भीड़ होता है इस अवसर पर नगर के भाजपा नेता अनिल रजक, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू ,तारन वर्मा, बनवाली साहू, कोमल यादव, अनिल रजक, अजय वर्मा, धरमू वर्मा, खेलन साहू ,महेश सिन्हा,प्रभु वर्मा, उमाशंकर साहू,ललित वर्मा,सुखी साहू, प्रियंक वर्मा,सतीश साहू सहित हजारों की संख्या में समिति के सदस्य एवं दर्शक उपस्थित थे।