मानसिक कमजोर नाबालिक युवती से दुष्कर्म,गर्भवती होने पर शिकायत ,आरोपी गिरफ्तार–


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-14.6.22
मानसिक कमजोर नाबालिक युवती से दुष्कर्म,गर्भवती होने पर शिकायत ,आरोपी गिरफ्तार–
(चार माह से कर रहा था दुष्कर्म,युवती ने बताई आरोपी के पहचान)
पखांजूर–
कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में एक वहसी दरिंदे ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग मानसिक कमजोर युवती को अपने हवस का शिकार बनाता रहा जिससे वह गर्भवती हो गई । परिजनों के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिड़िता के पिता ने थाना में दुष्कर्म का रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 12 वर्षिया बेटी . बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर है जिसके चलते वह पढ़ी लिखी नहीं है । कुछ दिन से उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने और खाना पीना नहीं करने से वह गुमसूम रहती थी । पिछले 4 माह से उसका माहावारी भी रूका हुआ था । इस संबंध में जब 10 जून को उसकी मां ने उससे पुछा तब वह बताई कि 18 मार्च को होलिका दहन के दिन जब
घर में कोई नहीं था और वह अकेली थी उसी दौरान ग्राम कामतेड़ा निवासी चैतु राम पद्दा उसके घर में आया और जबरदस्ती करते हुए जमीन पर पटककर मुंह में कपड़ा ठुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया । मानसिक रूप से कमजोर युवती को पता भी नहीं था कि उसके साथ क्या हो रहा है इसलिए उसने घटना की जानकारी भी किसी को नहीं बताई तो आरोपी बार बार उसके घर में आता और उसके साथ जबरदस्ती करते हुए जमीन पर पटककर दुष्कर्म कर चला जाता था । पिड़िता के बताने पर परिजनों ने गांव में बैठक आयोजित किया गया जहां पर पिड़िता ने आरोपी की पहचान करते हुए उसके हाथ को पकड़कर बताई कि यही उसके साथ दुष्कर्म करते आ रहा है । परिजनों ने थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
कई मामले सामने ला चुकी बाल संरक्षण इकाई ::-
जिले में नबालिगों से दुष्कर्म की कई घटनाएं हैं । इसमें अधिकांश घटनाएं लोक लाज व ग्राम प्रमुखों के दबाव के चलते सामने नहीं आती है । लेकिन ऐसी कई घटनाएं है जिसे जिला बाल संरक्षण ईकाई ने सूचना मिलने पर उसे सामने लाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराई है ।
शिकायत करें,नाम पता रखा जाएगा गोपनीय ::-
जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया ने कहा मामले में सूचना मिलते ही जांच कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है । यदि कहीं ऐसी घटना है तो इसकी शिकायत करें । नाम पता गोपनीय रख आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।