
पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
गैस सिलेंडर,मिक्सर मशीन,चूल्हा व अन्य सामान बरामद
कोरबा छत्तीसगढ़ – मानिकपुर चौकी क्षेत्र के रेल्वे कॉलोनी में रहने वाले रेल्वे कर्मचारी धरम वीर सिंह पिता नंद किशोर सिंह उम्र 37 वर्ष के द्वारा दिनांक 19/08/22को चौकी उपस्थित आकर शिकायत दर्ज काराया था कि हम सा परिवार अपने गांव गये हुए थे।और उसी बीच में घर में चोरी हो गई हैं। जिसकी शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई।
➡️चौकी प्रभारी लालन पटेल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर विशेष टीम बनाकर जांच शुरु की गई थी।
जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस ने मामले में एक नाबालिक चोर सहित (01) शैलेश खडिया रेल्वे कॉलोनी,(02)अक्षय महराज अमरैया पारा,(03)रिन्कु विश्वकर्मा और खरिदार(01) दीपक तिवारी शिवाजी नगर,(02) राजेश प्रजापति rss नगर,(03)त्रिलोक सिंह यादव रेल्वे कॉलोनी को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने आरोपियों से चोरी के सामान भी बरामद कर आरोपीगणों को न्यालय में पेश कर आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया। पुलिस सक्रियता आगे जांच कर रही है।
इस कार्यवाही में मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल,प्र.आ.प्रवीण लाल, संजय रात्रे,आलोक टोप्पो, जे पी यादव, कृष्णा पटेल, अशोक पाटले की अहम भूमिका रही।