
मानिकपुर चौकी पुलिस की त्वरित कार्यवाही:नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर पुलिस ने दिखाई तत्परता… अपृहित बालिका को किया सकुशल बरामद…
कोरबा छत्तीसगढ़ – चौकी मानिकपुर क्षेत्र के गायत्री नगर की रहने वाली प्राथिया के द्वारा थाना कोतवाली चौकी मानिकपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र 14 वर्ष को दिनांक 22/11/21 को शाम लगभग 6:00 बजे मोहल्ले का लड़का बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा तत्काल गुम इंसान तथा धारा 363 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों.
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के निर्देशन में टीम गठित कर तत्काल पतासाजी कर अपृहित बालिका का पता तलाश कर कुछ ही समय में सकुशल बालिका को बरामद किया गया। जिसके बाद बालिका को महिला पुलिस अधिकारी के कथन बाद बालिका गृह में रखा गया है।
फरार आरोपी के विरुद्ध विवेचना जारी।