13 साल के लड़के ने 35 साल की महिला से किया रेप! कुत्ते ने आरोपी को पकड़वाया

लंदनः ब्रिटेन में 35 साल की महिला से 13 साल के लड़के के रेप का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. घटना लंदन के एक पार्क की बताई जा रही है. इस मामले पर बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और 13 साल के आरोपी लड़के को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया. महिला के साथ रेप का दूसरा आरोपी अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

13 साल के लड़के पर रेप का आरोप

माई लंदन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ हुई रेप की घटना में 13 साल के आरोपी की गिरफ्तारी एक कुत्ते के वजह से हो सकी है. मामले में महिला द्वारा दर्ज कराए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि लंदन के प्लमस्टेड में विन्न्स कॉमन में मंगलवार रात 11 बजे दो संदिग्धों ने महिला से रेप किया. उस दौरान वहां अपने कुत्ते को टहला रहे शख्स ने एक आरोपी को पकड़ लिया था. पकड़ा गया शख्स 13 साल का लड़का था. दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान कुत्ते ने आरोपी के हाथ की उंगलियों पर झपट्टा मारा था. महिला से रेप का दूसरा आरोपी मौके से भाग गया था.

आरोपी को कुत्ते ने काटा

लंदन पुलिस ने आरोपी किशोर को रेप के संदेह में गिरफ्तार कर लिया है. कुत्ते के काटने की वजह से आरोपी के हाथ में आई चोट को देखते हुए पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक 21 दिसंबर की रात 11 बजे से कुछ समय पहले महिला के साथ रेप की खबर मिली थी. खबर मिलते ही पुलिस लेकडेल रोड, SE18 पर पहुंच गई थी.

दूसरे आरोपी को तलाश रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि लेकडेल रोड एसई18 के पास झाड़ियों में 35 वर्षीय महिला के साथ दो आरोपियों द्वारा रेप की शिकायत मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जा रही है. मौके पर अपने कुत्ते को टहला रहे शख्स ने एक संदिग्ध को पकड़ने में पुलिस की मदद की. पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button