
मिट्ठूमुडा के भाटिया कॉलोनी में जुटमिल पुलिस की बड़ी जुआ रेड कार्यवाही, 7 जुआरियों से ₹81,000 नगद बरामद….
शहर के कोष्टापारा में जुआ खेलते 08 जुआरी पकड़ाये….
जुआरियों से नकदी 6,300 रूपये की जप्ती, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई…
रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पाटले, CSP योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर आज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जुआरियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की गई, जिसमें जूटमिल पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में मिट्ठूमुडा भाटिया कॉलोनी में देर शाम मुखबीर सूचना पर जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें
जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए 07 जुआरियों को गिरफ्तार किया जिनसे कुल 81120 रुपए जप्त किया गया हैं जिनके नाम निम्नानुसार है 01. कृष्ण कुमार मिश्रा पिता सुखदेव मिश्रा उम्र 27 साल शौकीन विजयपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ 02. रवि देवांगन पिता मेहता देवांगन उम्र 46 साल साकिब गोपालपुर थाना चक्रधर नगर रायगढ़ 03. सुनील अग्रवाल पिता सुरेश कुमार अग्रवाल उम्र 42 साल शौकीन रेलवे बग्लापारा थाना कोतवाली 04. पवन जयसवाल पिता जगदीश जायसवाल उम्र 46 साल साकिन कृष्णा वाटिका कॉलोनी थाना चक्रधर नगर रायगढ़ 05. जय सिंह ठाकुर पिता बीएल ठाकुर उम्र 52 साल साकिन केवड़ाबस स्टैंड थाना कोतवाली 06. किशन पिता जोगिंदर गजभिए उम्र 32 साल शौकीन महरापारा चौकी जूटमिल 07.रवि सिंह पिता मनराखन सिंह उम्र 50 साल साकिन जय गली कोतरा रोड थाना कोतवाली पर पुलिस चौकी जूटमिल में जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है । इसी क्रम में आज दिनांक 16.12.2021 के शाम थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बीएस डहरिया, प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक उत्तम सारथी, विपिन पटेल द्वारा मुखबीर सूचना पर पुत्री शाला के पास कोस्टापारा में जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया । जहां जुआ के एक फड पर जुआरीयान 1- अंशु अग्रवाल पिता घनश्याम अग्रवाल उम्र 24 साल निवासी अग्रसेन चौक रायगढ़ 2- ओमप्रकाश पुरसेठ पिता कमलकांत पुरसेठ उम्र 40 वर्ष निवासी पुत्री शाला रायगढ़ 3- अंकित शराफ पिता विनोद शराफ उम्र 30 वर्ष निवासी पुत्री शाला 4- गोलू यादव पिता तेजराम यादव उम्र 28 वर्ष निवासी चक्रधर नगर रायगढ़ 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पकड़े गए इनके पास से नगदी ₹3,100 की जब्ती की गई है । वहीं दूसरे जुआ फड पर जुआरीयान 1- नरेश अग्रवाल पिता स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी रामलीला मैदान रायगढ़ 2- सुमित देवांगन पिता विद्याधर देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी पुत्री शाला रायगढ़ 3- हसन पिता एम रहमान 44 वर्ष पुत्री शाला रायगढ़ 4- दीपक द्विवेदी पिता परवेशचंद्र द्विवेदी उम्र 40 वर्ष कोट्टापारा रायगढ़ को 52 पत्ते तास के साथ पकड़ा गया है जिनसे ₹3,200 नगदी की जब्ती की गई है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।