
रायगढ़। मिली जनकारी के अनुसार अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 27 अगस्त से नियमित हड़ताल पर बैठी मितानिनें का आज रायपुर में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लगभग सौ की सख्या में मितानिन बहने निकली थीं। लेकिन रायगढ़ पुलिस ने कोडातराई पुसौर चौक के पास उन्हें रोक दिया। मितानिनों का आरोप है कि उन्हें धरना स्थल तक पहुंचने से रोका जा रहा है, जबकि उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में अब तक ठोस पहल नहीं हुई है।और ना ही सरकार के तरफ से कोई अस्वासन मिला है हम मितानिन बहने मजबूर होकर रायपुर जा रहे थे लेकिन पुलिस और सरकार कों यह भी हजम नहीं हो पाया
आगे मितानिनों का कहना है कि आज सुबह करीब 6-7 बजे बस से करीब करीब 100 की आसपास के संख्या में हम महिलाएं रायपुर में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे लेकिन सरकार इतनी डर गई कि हम लोगों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया और पूछे जाने पर पुलिस की तरफ से कोई संतुष्ट जनक जवाब नहीं दिया जा रहा है हम मितानिनों बहने कोड़ा तराई चौक पर ही बैठकर यही से रायपुर में हो रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन करेंगी समाचार लिखे जाने तक मितानिन बहने वहीं पर बैठी हुई थी















