मितानिन दिवस पर मितानिनों का हुआ सम्मान


मितानिन दिवस पर नगरनिगम रायगढ़ के वार्ड नम्बर 46 उर्दना पार्षद रमेश भगत व ग्राम पंचायत भेलवाटिकरा के सरपंच प्रतिनिधि अवध डनसेना ने उर्दना में संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र के मितानिन दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें भेलवाटिकरा, उर्दना,कृष्णापुर,डीपापारा व कलगामुड़ा
गांव की मितानिनों को श्रीफल व साल से सम्मानित किया गया। रमेश भगत ने कहा कि मितानिनों का कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है इसके लिए आप बधाई के पात्र है।

अवध डनसेना ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन बहनों को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में रखकर इन्होंने जो कार्य की वह काबिले तारीफ है,कार्यक्रम की अंत में मितानिन बहनो ने मितानिन ताली बजाकर धन्यवाद ज्ञापित किया, इस मौके पर वार्ड पार्षद श्री रमेश भगत,सरपंच प्रतिनिधि अवध डनसेना, श्यामप्यारी महंत पूर्व सरपंच उर्दना,BC शशि यादव क्षेत्र की मितानिन व महिला समूह की बहने उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button