
मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी फिल्मों से की ‘पुष्पा’ की तुलना? कहा- सारा खेल टाइमिंग का है
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के जरिए अपना स्ट्रीमिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती का शो ‘बेस्टसेलर’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस शो में मिथुन चक्रवर्ती एक पुलिस अफसर का रोल प्ले करते दिखाई पड़ेंगे। शो के बारे में बातचीत के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में फिल्म ‘पुष्पा’ के प्रति अपना प्यार जाहिर किया।
मिथुन चक्रवर्ती ने तेलुगू फिल्म ‘Pushpa: The Rise’ का उदाहरण देते हुए कहा, ‘अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को देखए। ये असल में एक सिंगल स्क्रीन फिल्म है। ये इतनी बड़ी हिट कैसे हो गई? क्योंकि लोग इससे रिलेट कर पा रहे हैं।’ तो क्या पुष्पा उन फिल्मों जैसी है, जैसी कभी मिथुन चक्रवर्ती ने अपने दौर में की थीं? जवाब में मिथुन ने कहा- हां बिलकुल वैसी ही है।
सारा खेल टाइमिंग का है
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, ‘सारा खेल बस चीजें दिखाने के तरीके का है। अल्लू एक सुपरस्टार हैं और उनके सुपर स्टारडम को फिल्म में कमाल की टाइमिंग के साथ अच्छी तरह इस्तेमाल किया गया है। यही वजह है कि लोगों को फिल्म अच्छी लग रही है। मैंने भी इसे देखा है। मुझे तो ये कमाल की लगी।’
रणवीर की फिल्म को दी थी मात
मिथुन दा ने कहा कि अल्लू अर्जुन हमेशा ही उनके पसंदीदा कलाकारों में रहे हैं। बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 83 के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ ने बिजनेस के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडरमैन – नो वे होम’ भी ‘पुष्पा’ के साथ ही रिलीज की गई थी लेकिन पुष्पा को कोई पछाड़ नहीं सका।