
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में पीडी इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड होटल लालबाग के कैशियर के ऊपर मिर्च पाउडर डालकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। बता दें। प्रार्थी मन्नू भाई पटेल ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पुरैना न्यू राजेन्द्र नगर में रहता है तथा पीडी इन्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड होटल लालबाग में कैशियर के पद पर कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 04.01.2022 को करीबन शाम 00ः06 बजे आॅफिस बंद होने के बाद अपने स्कूटी से अपने घर जाने हेतु निकला था तथा हनुमान मंदिर के पीछे शमशान घाट रोड पुरैना पास पहुंचा था। इसी दौरान प्रार्थी के वाहन के पीछे से एक मोटर सायकल अचानक से गुजरा और उसमें सवार लड़के प्रार्थी के ऊपर मिर्ची पावडर डाल दिए, जिस पर प्रार्थी अपनी स्कूटी रोक कर हाथ साफ करने लगा उसी समय मोटर सायकल से उतरकर दो लडके प्रार्थी के पास आकर उसके हाथ में रखें बैग जिसमें नगदी रकम 27,000 रूपये, आॅफिस की चाबी, कैश बुक का पन्ना एवं बैंक का पास बुक था को लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 05/22 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मिर्च पावडर डालकर लूट करने की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुये आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। प्रार्थी के आॅफिस में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पृथक – पृथक पूछताछ करने के साथ ही पूर्व में भी काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में पतासाजी किया जाकर उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से घटना में संलिप्त पुरैना न्यू राजेन्द्र नगर निवासी महेश नायक जो प्रार्थी के आॅफिस स्थित काम्पलेक्स में दूसरी जगह काम करता है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा महेश नायक को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी रोशन जाल, गोकुल जाल एवं कृष्णा के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। पूरे घटना का मास्टर माइंड महेश नायक है। आरोपी महेश नायक प्रार्थी के आॅफिस स्थित काम्पलेक्स में ही दूसरी जगह काम करता है तथा उसका पहचान प्रार्थी से है। आरोपी महेश नायक को प्रार्थी द्वारा आॅफिस से लाखों रूपए नगदी रकम ले जाने संबंधी जानकारी रहती थी। जिस पर आरोपी महेश नायक ने रकम लूट करने की योजना बना डालीं तथा अपनी योजना में अपने 03 साथियों को शामिल किया। योजना के अनुसार दिनांक घटना को आरोपी रोशन जाल, गोकुल जाल एवं कृष्णा ने घटना को अंजाम दिया। प्रार्थी, आरोपी महेश नायक को पहचान न ले इसलिए महेश नायक घटना के दौरान दूसरे स्थान पर था। आरोपी महेश नायक, रोशन जाल एवं गोकुल जाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 6,500/- रूपए, बैग एवं प्रार्थी का आधार कार्ड जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किय गया।
घटना में संलिप्त एक आरोपी कृष्णा फरार है, जिसकी पतासाजी कर उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही की जाकर गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
01. महेश नायक पिता दयालू नायक उम्र 26 साल निवासी उड़िया बस्ती पुरैना थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. रोशन जाल पिता लेबनो जाल उम्र 21 साल निवासी उड़िया बस्ती पुरैना थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
03. गोकुल जाल पिता प्रदीप जाल उम्र 19 साल निवासी इन्द्रात्मानगर पुरैना थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।